spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHAPURहापुड़: 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हापुड़: 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

-

– कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब, हाईवे पर लगा लंबा जाम

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार रात गढ़ गंगा और बृजघाट घाटों पर लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पूरा क्षेत्र “हर हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान भी किया।

मंगलवार देर शाम से ही गढ़ और बृजघाट की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़, फूलों से सजी टोकरियां और दीपों की कतारें दिखाई दीं। शाम ढलने पर गंगा की लहरों पर हजारों दीयों की लौ तैरती नजर आई, जिससे भक्तिमय माहौल बन गया। गढ़ गंगा और बृजघाट पर आयोजित यह कार्तिक पूर्णिमा मेला आस्था और संस्कृति के एक बड़े उत्सव के रूप में लगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण रात भर से ही मेला मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मेला रोड और एनएच-9 पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। पुलिस और यातायात कर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। स्थिति को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला।
तीनों अधिकारियों ने लगातार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और भीड़ प्रबंधन तथा यातायात नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम किए थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

एसडीएम ने हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल

 

 

गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम इला प्रकाश ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गढ़ के खादर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। एसडीएम इला प्रकाश ने श्रद्धालुओं को पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें मेले की शुभकामनाएं दीं।
मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। पुष्पवर्षा के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने इसका भरपूर आनंद लिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts