ज्ञानवापी मामला: ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील बोले- “हम ASI सर्वेक्षण से संतुष्ट हैं”
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने कहा “हम ASI सर्वेक्षण से संतुष्ट हैं… कल तक हम भाग (सर्वेक्षण में) नहीं ले रहे थे लेकिन आज हम भाग ले रहे हैं और ASI टीम की सहायता कर रहे हैं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: On the ASI survey of the Gyanvapi mosque complex in Varanasi, advocate of the Muslim side, Mumtaz Ahmed says, "We are satisfied with the ASI Survey… Till yesterday, we were not participating but today we are participating and assisting the ASI team…" pic.twitter.com/87vinfZSSy
— ANI (@ANI) August 5, 2023