– 30 साल बाद स्थानांतरण।
बुलंदशहर। गुलावठी में पिछले 30 वर्षों से संचालित सेल्स टैक्स विभाग का कार्यालय अब बुलंदशहर स्थानांतरित हो गया है। इस कार्यालय से गुलावठी, स्याना, बीबीनगर, कुचेसर, अगौता और बराल के हजारों पंजीकृत व्यापारी जुड़े थे। विभाग ने एसएमएस के माध्यम से व्यापारियों को सूचित किया है कि अब जीएसटी संबंधी मामलों के लिए उन्हें बुलंदशहर कार्यालय में संपर्क करना होगा। गुलावठी में असिस्टेंट कमिश्नर स्तर का पद कार्यरत था।
स्थानीय व्यापारियों को चिंता है कि कार्यालय के स्थानांतरण से टैक्स चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं। पहले स्थानीय जीएसटी अधिकारियों की निगरानी का भय रहता था। गुलावठी में यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय, आईटीआई संस्थान और उप-कोषागार जैसे कार्यालय भी यहां से स्थानांतरित किए जा चुके हैं।
हालांकि, संयुक्त उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि सभा गुलावठी के अध्यक्ष कुलदीप मोदी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है। उनका कहना है कि जीएसटी से जुड़े अधिकतर काम अब आॅनलाइन पोर्टल पर होते हैं, इसलिए व्यापारियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।