Home CRIME NEWS MEERUT CRIME: मकान का जाल उखाड़कर लाखों का माल साफ, सीसीटीवी कैमरे...

MEERUT CRIME: मकान का जाल उखाड़कर लाखों का माल साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर …

मेरठ में कपड़ा कारोबारी के मकान का जाल उखड़कर चोर ने 6 लाख रुपए की नकदी व 10 तोले सोना चोरी कर लिया। जिससे परिवार वालों में कोहराम मच हुआ है। चोर पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

0

मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीकनगर में चोरों ने कपड़ा कारोबारी के बंद मकान का जाल उखाडकर 6 लाख रुपए की नकदी और 10 तोले सोना चोरी कर लिया। चोरी के दौरान चोर निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दिए वहीं पीड़ित परिवार ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक के खिलाफ तारीफ देकर कार्रवाई की मांग की है।

ऊंचासद्दीक का रहने वाला आस मोहम्मद कपड़े का कारोबार करता है। आस मोहम्मद रविवार सुबह अपने भाई मोहसिन की बीमार पत्नी को देखने के लिए अपने परिवार के साथ मकान के ताले लगाकर चला गया था। इसी दौरान एक चोर ने आस मोहम्मद के मकान की छत पर लगे जल को उखाड़ कर मकान में रखी 6 लाख रुपए की नकदी और करीब 10 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए।

रविवार शाम को जब परिवार घर पर पहुंचा, तो घटना का खुलासा हुआ परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है। वही पीड़ित परिवार ने पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ जाहिर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here