Home उत्तर प्रदेश Meerut अक्षय तृतीया: सदर बुलियन ट्रेडर्स की ओर से शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन

अक्षय तृतीया: सदर बुलियन ट्रेडर्स की ओर से शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन

0
  • सोने की खरीद पर मिलेगा उपहार,
  • अक्षय तृतीया पर युवाओं के लिए ज्वैलरी की आकर्षक रेंज जारी।

शारदा रिपोर्टर।

मेरठ। सदर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों के लिए उपहारों की सौगात लेकर आया है। एसोसिएशन के पदाधिाकारियों का कहना है कि इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर खास तौर से लाइट वेट ज्वैलरी की रेंज तैयार की गई है, जो युवाओं को भाएगी। इसके लिए शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा।

सदर बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन (बंटी) ने बताया कि सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। इस दिन सोना और चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। दोनों ही धातुएं समृद्धि और मंगल का विस्तार करती हैं। इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर सराफा व्यापारी पहली बार शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन करेंगे। इसके तहत ग्राहकों पर हर खरीद पर उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

महामंत्री अंकित सिंहल ने कहा कि इस बार अक्षय तृतीया को लेकर सदर के सभी सरार्फा व्यापारियों ने विशेष तैयारी की है। युवाओं के लिए लाईट वेट ज्वैलरी की पूरी रेंज बनाई है। इसके लिए हर आय और आयु वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।

इस दौरान चौ० विनेश सिंह तोमर, दिनेश भारद्वाज, दीपक जैन, सुनील जैन, नीरज राठौर, विकास जैन, शम्मी, सपरा, अंकुर जैन, मृदुल जैन, अनिल वर्मा, विपुल अग्रवाल, जेपी राठौर आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here