Wednesday, April 16, 2025
HomeGhaziabadगाजियाबाद : पान मसाला कंपनी के गोदाम पर छापा, पकड़ी गई कर...

गाजियाबाद : पान मसाला कंपनी के गोदाम पर छापा, पकड़ी गई कर चोरी


गाजियाबाद। पाना मसाला कंपनी के गोदाम पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ( सीजीएसटी ) की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है। गोदाम से राजश्री और कमला पसंद पान मसाला की सप्लाई की जा रही थी। टीम को यहां 50 लाख की कर चोरी मिली है। अधिकारी गोदाम से दस्तावेज भी ले गए हैं। इनकी जांच के बाद कर चोरी की रकम बढ़ सकती है।

राजश्री और कमला पसंद के गोदामों पर पिछले साल भी छापा लगा था। एक साथ 11 गोदामों पर सीजीएसटी के अफसर पहुंचे थे। तब करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई थी। इसके बाद से फर्म पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। तब पता चला था कि बिना बिल के भी पान मसाला बनाकर सप्लाई किया जा रहा था।

इस बार भी ऐसा ही मामला सामने आया। अफसरों को जानकारी मिली कि हापुड़ चुंगी पर एक गोदाम से बिना बिल के ही पान मसाला की सप्लाई की जा रही है। इस पर छापा मारा गया। सुबह ही टीम पहुंच गई और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। मौके पर पर ही कंपनी के अधिकारियों से 50 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। जांच में पता चला कि माल सप्लाई के लिए ई-वे बिल भी तैयार नहीं किए जा रहे थे। जीएसटी कमिश्नर संजय लवानिया ने बताया कि गोदाम से मिले दस्तावेजों की गहनता से जांच कराई जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments