गाजियाबाद। थाना नंदग्राम इलाके के मेरठ रोड पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच दमकल विभाग कर रहा है। आग इतनी भीषण थी की आसपास के बोर्ड को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद में चीफ फायर आॅफिसर राहुल पाल ने बताया की दमकल विभाग को सूचना मिली की थाना नंदग्राम के मेरठ रोड पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग का जायजा लिया और उसे बुझाना शुरू किया।
इस दौरान बिजली विभाग से यहां की लाइट भी कटवा दी गई। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि ट्रांसफार्मर के आसपास कूड़ा जमा था। एक कारण कूड़े में आग लगाया जाना हो सकता है।
वहीं दूसरा कारण ट्रांसफार्मर में लीकेज हो सकती है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग इतनी भीषण थी की आसपास के लगे बोर्ड को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने होज पाइप फैलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।