Garh Ganga Mela 2024: कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र में पिछले एक माह से चल रही तैयारियां धरातल पर नजर आने लगी हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा ने मेले की तैयारियों को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेला स्थल पर हुई बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा मेले में अभी तक टीनशेड का कार्य करा दिया गया, पथ प्रकाश की व्यवस्था शुरू हो गई, सेक्टरों में सभी घाट तैयार हो चुके हैं। अस्थायी सड़कों को भी बना दिया गया है। आपातकाल की स्थिति में एक अलग मार्ग बनाया गया है। मेला स्थल पर 20 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। मेले में एंटी लार्वा की फॉगिंग कराई जाएगी और शाम को फाग मशीन को घुमाया जाएगा।
मेले में सफाई के लिए 450 सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है। जो शिफ्ट में सफाई करेंगे। मेले में 11 नवंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जो 13 नवंबर की शाम तक चलेंगे। मेला स्थल पर निरंतर पानी, खाद्य सामग्री की जांच कराई जाएगी।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अलग अलग सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा। संपूर्ण मेले में बनाए गए 44 वाच टावरों से पुलिसकर्मी मेले पर निरंतर निगरानी करेंगे।
आईजी नचिकेता झा ने कहा कि मेले की सुरक्षा चुनौती पूर्ण है, सभी पुलिसकर्मी प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क में रहें। आईकार्ड का प्रयोग करें, भैसा दौड़ नहीं होनी चाहिए। मेले में निरंतर गश्त होती रहनी चाहिए। हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए पहले से ही प्लान तैयार किया जाए।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करें। दुकानदारों से कोई भी अभद्रता नहीं करें। मनोरंजन क्षेत्र में होने वाली अराजकता को पुलिस रोके, ताकि यहां पर मनोरंजन के साधन और बढ़ सकें।