- आप जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री के बयान पर कहा कप्तान कराएं कूड़े की सुरक्षा।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा कूड़े से सोना बनाने वाले बयान पर विपक्षी दल जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी लोहियानगर स्थित कूड़े के पहाड़ के पास पहुंचे। यहां से उन्होंने कहा कि यह सोना बनाने का कच्चा सामान है। इसलिए कप्तान इसकी सुरक्षा सुनिश्चित कराएं, ताकि यह चोरी न हो जाए।
अंकुश चौधरी ने कहा कि ऐसे अद्भुत कारनामे सिर्फ बीजेपी के नेता ही कर सकते है। उन्होंने कहा कि कल उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ आते हैं। वह कहते हैं कि ऐसी मशीन का आर्डर कर दिया है जो कूड़े से सोना बनाएगी। अगर मंत्री जी की बात मान लें तो यह सोना बनाने का रॉ मैटेरियल है, और यह रॉ मैटेरियल खाली लोहिया नगर में नहीं, मेरठ की तमाम नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों और उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जगह-जगह बिखरा पड़ा है। इसलिए मेरा निवेदन है जिलाधिकारी मेरठ और कप्तान इसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। क्योंकि कल प्रभारी मंत्री बता कर गए हैं कि वो इससे सोना बनाने वाले हैं। अगर इसकी लूट हो गयी, चोरी हो गई, तो कौन जिम्मेदार होगा।
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा कूड़े से सोना बनाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने किया पलटवार, बोले –
उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में मदमस्त है। अनारगल बयानबाजी करते, लोगों को भटकाने का, भरमाने का काम करते हैं। जबकि हालात ये है कि लोहिया नगर क्षेत्र के लोग परेशान हैं। बरसात का पानी नीचे जाता है, ग्राउंडवाटर खराब हो रहा है। दूषित पानी लोगों को देने का काम कर रहे हैं। तमाम तरीके की बीमारियां लोगों को हो रही हैं। यहां की हवाओं में, यहां की फिजाओं में जहर घुला है। सांस लेना दूभर है और यह जनता का मूर्ख बना रहे हैं।