मेरठ। गंगा स्नान मेला के मद्देनजर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन तेजगढ़ी चौराहे से नहीं किठौर से लागू कर दिया गया है। 29 नवंबर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। बाहरी वाहनों को किठौर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ जिले से रूट डायवर्जन प्लान के मद्देनजर स्थानीय यातायात पुलिस की ओर से यह व्यवस्था लागू कर दी है।
दरअसल शहर से गंगास्नान जाने वालों के वाहनों की संख्या अधिक नहीं है। शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर कोई रोकटोक नहीं लगाई है। पूर्व की भांति इनका संचालन जारी रहेगा। किठौर में पुलिसकर्मियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी गई है।
ऐसी होगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर सिटी, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगा। मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात किठौर, मुदाफरा-टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप चौराहा (एनएच-334), गुलावठी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगा।