Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarरेलवे में नौकरी के नाम पर 19.5 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग...

रेलवे में नौकरी के नाम पर 19.5 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया

-

–  कोर्ट के आदेश पर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से साढ़े 19 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया। रुपये वापस मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई। कूकड़ा निवासी अश्वनी पंवार ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनके पिता अजय की पहचान गांव के उदयवीर सिंह उर्फ काला से थी। उदयवीर ने अश्वनी को रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और इसके लिए 27 लाख रुपये खर्च आने की बात कही। अश्वनी ने विश्वास करके उदयवीर को आरटीजीएस के माध्यम से साढ़े 19 लाख रुपये दिए।

आरोपी ने अश्वनी के शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर तीन-चार महीने में नौकरी लगवाने का वादा किया था। उसने बताया कि प्रमाणपत्र भेज दिए गए हैं और सत्यापन के बाद जल्द ही नियुक्ति पत्र आ जाएगा।
उदयवीर पीड़ित को दिल्ली में रेलवे के डीआरएम कार्यालय भी ले गया, जहां उसे बाहर बैठाकर खुद अंदर चला गया। बाद में उसने बताया कि अधिकारी छुट्टी पर हैं। इसी साल जुलाई में अश्वनी को एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। जब वह इस पत्र को लेकर डीआरएम कार्यालय दिल्ली पहुंचा, तो उसे धोखाधड़ी का पता चला।

धोखाधड़ी का पता चलने पर अश्वनी ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि उदयवीर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अश्वनी से मारपीट की, उससे पांच हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। प्रारंभिक शिकायत पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts