मेरठ। केंन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। कुछ लोग सीधी-साधी जनता को आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाने के नाम पर लूट रहें है। ऐसे ही मामले में लोहियानगर थाना क्षेत्र से आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर अनुसूचित जाति के एक किसान की जमीन कब्जाने और बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकलवाने का मामला सामने आया है।
मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची पीड़ित की बेटी ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी के पास मदद की गुहारा लगाने पहुंची फफूंडा की रहने ने बताया कि उसके पिता बाबूराम दिमागी रूप से कमजोर हैं। कुछ समय पहले प्रधान पति ने उसके बीमार पिता को आयुष्मान कार्ड बनवाने का झांसा दिया था। इसके बाद वह उसके पिता को अपने साथ कचहरी ले गया, जहां आयुष्मान कार्ड का फॉर्म भरवाने के नाम पर उसके पिता की कृषि भूमि को अपने नाम लिखवा लिया। इतना ही नहीं बैंक ले जाकर उसके पिता के खाते से 50 हजार रुपये भी निकलवा लिए।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति की करतूत पता लगने के बाद जब उससे बात की गई तो वह दबंगई पर उतारू हो गया और उन्हें धमकी दे रहा है।