Home उत्तर प्रदेश Lucknow कासगंज में मिट्टी की ढांग में दबने से चार की मौत, मची चीख पुकार

कासगंज में मिट्टी की ढांग में दबने से चार की मौत, मची चीख पुकार

0
कासगंज में मिट्टी की ढांग में दबने से चार की मौत, मची चीख पुकार
  • जेसीबी की मदद से बीस महिलाओं और बच्चों को निकाला गया
  • देवोत्थान एकादशी पर मिट्टी से घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गई थीं।

एजेंसी, लखनऊ। कासगंज जिले में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कस्बा मोहनपुरा में मिट्टी की ढांग में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चे मिट्टी के अंदर दब गए। तत्काल ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरंग इतनी गहरी थी कि नीचे दबे महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ गई। अंदर से निकाले गए महिलाओं और बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये हादसा कस्बा मोहनपुरा में गांव रामपुर और कातौर गांव के बीच मंगलवार सुबह करीब सात बजे हुआ। बताया गया है कि गांव रामपुर की महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए यहां आए थे। उसी समय मिट्टी का ढांग अचानक गिर गई। मिट्टी के नीचे करीब 20 महिलाएं और बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि मिट्टी की ढांग अधिक खोखली थी। जब महिलाएं और बच्चियां मिट्टी खोद रहे थे, तभी ये उनके ऊपर गिर गई। अधिक गहराई के कारण मिट्टी में सभी काफी नीचे दब गए।

बचाव के लिए आई टीम ने जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम किया। एक-एक कर सभी महिलाओं और बच्चियों को बाहर निकाला गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां चिकित्सक ने एक बच्ची समेत चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here