- हरियाणा पीडब्ल्यूडी ने तैयार किया एस्टीमेट, 50 प्रतिशत लागत नोएडा प्राधिकरण देगा
250 करोड़ में यमुना पर बनेगा एफएनजी का पुल, केंद्र ने भी मांगी रिपोर्ट
एक्सप्रेस-वे बन जाने से गाजियाबाद से फरीदाबाद के बीच नोएडा होते हुए सफर 25-30 मिनट का हो जाएगा। ग्रेनो वेस्ट और फरीदाबाद की भी कोई खास दूरी नहीं बचेगी।
रिपोर्ट में मौके पर हो चुके काम और जो काम नहीं हो पाए हैं उनको वर्क सर्कल क्षेत्र के हिसाब से रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
RELATED ARTICLES