Thursday, July 17, 2025
HomeEducation Newsफ्लोराडेल्स पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 50 साल, धूमधाम से मनेगा स्थापना...

फ्लोराडेल्स पब्लिक स्कूल ने पूरे किए 50 साल, धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस


शारदा न्यूज, मेरठ। गढ़ रोड मुरारीपुरम स्थित फ्लोराडेल्स पब्लिक स्कूल को शुरू हुए 50 वर्ष पूरे हो चुके है। अपने इन स्वर्णिम पचास सालों में स्कूल ने हजारों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा के द्वारा तराशा है। आज यहां से शिक्षा लेकर न जाने कितने छात्र जिले के साथ पूरे देश में अपना कामयाब जीवन जी रहे है।

गुरूवार को मुरारीपुरम स्थित फ्लोराडेज पब्लिक स्कूल को 50 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर स्कूल शनिवार को स्वार्णिका का वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो वाई विमला शामिल रहेंगी। जबकि डाक्टर ब्रजभूषण, प्रिंसिपल अविनाश अलग, प्रेम मेहता व कर्नल नरेश भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जिनमें भारत नाटक, डांसिग बाल व पंजाबी भांगड़ा जैसी प्रस्तुति शामिल रहेगी। कार्यक्रम की शुरूआत शाम साढ़े पांच बजे से होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments