- बिहार में पहले चरण का मतदान जारी.
- 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला।
Bihar Election First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानि गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।
फोकस में रहने वाली दूसरी सीटें हैं- अलीनगर, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं; डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय; JDU के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की मोकामा सीट, जिन्हें अपने विरोधी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है और RJD के उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट है। इसके अलावा, 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं। आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं। इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा।

5:03 PM
मोकामा में शाम 4 बजे के बाद भी वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें
बिहार में पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इस बीच मोकामा विधानभा क्षेत्र में शाम चार बजे के बाद भी वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा में हो रहे मतदान में मतदाताओं की भीड़ घटने का नाम ही नहीं ले रही. शाम तीन बजे तक 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद भी कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. शाम के चार बज चुके हैं, लेकिन मतदाता कम होने का नाम ही नहीं ले रहे, जिस तरह से लोगों का उत्साह मतदान की ओर है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 60 से 65 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. युवा वोटर लड़के और लड़कियां भी इस भीड़ में देखे जा रहे हैं. उनका कहना है की यह सरकार अच्छा काम कर रही है, जिसके चलते और विकास के लिए हम वोट डालने के लिए लाइन में लगे है।
3:39 PM
बिहार में तीन बजे तक 53.77 फीसदी वोटिंग
बिहार चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.77 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
1:36 PM
Bihar Vidhan Sabha Chunav Updates: बिहार विधानसभा चुनाव पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज किया गया है।
11:47 AM
Bihar Election 2025: 11 बजे तक 27.65% वोटिंग, बेगूसराय और लखीसराय में जबरदस्त उत्साह
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान उत्साहजनक गति से जारी है। राज्य भर में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रुख किया है। सुबह 11:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मतदान 27.65% दर्ज किया गया है।
जिलों में मतदान के रुझान में बड़ा अंतर दिखा है. लखीसराय में सबसे ज्यादा 30.92% और बेगूसराय में 30.37% वोटिंग हुई है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। वहीं, राजधानी पटना में सबसे कम 23.71% मतदान दर्ज किया गया है। सुबह 11 बजे तक कई जिलों में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत से ऊपर रहा है। गोपालगंज (30.04%) में भी मतदान 30% के आंकड़े को पार कर गया है। इसके अलावा, खगड़िया (28.96%), नालंदा (28.86%), वैशाली (28.67%) और सारण (28.52%) में भी तेज वोटिंग हुई है।
धीमे मतदान वाले जिले
राज्य के औसत 27.65% से कम मतदान दर्ज करने वाले जिलों में पटना के अलावा शेखपुरा (26.04%), दरभंगा (26.07%), मुंगेर (26.68%) और भोजपुर (26.76%) शामिल हैं. इन जिलों में भी वोटिंग हो रही है, लेकिन गति अन्य जिलों की तुलना में धीमी है. अन्य प्रमुख जिलों में बक्सर (28.02%), मधेपुरा (28.46%), मुजफ्फरपुर (29.66%), सहरसा (29.68%), समस्तीपुर (27.92%) और सीवान (27.09%) में भी मतदाताओं की अच्छी उपस्थिति देखी गई है।
11:12 AM
Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार चुनाव देखने पहुंचा 7 देशों का डेलिगेशन
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अंतर्राष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत 7 देशों के कुल 16 प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया देख रहे हैं. जिन सात देशों के डेलिगेशन बिहार पहुंचे हैं, उनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड शामिल हैं. इन विदेशी प्रतिनिधियों का मकसद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के संचालन और पारदर्शिता को करीब से देखना है.
अंतरराष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम के तहत आए प्रतिनिधि बिहार चुनाव को देख रहे हैं. डेलिगेशन में शामिल फिलीपींस के प्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर जिले में मतदान केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ECI के इस कार्यक्रम के जरिए प्रतिनिधि उन सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, जो निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए किए गए हैं. इसमें ईवीएम का संचालन और बूथ पर की गई तैयारियां शामिल हैं।
10:55 AM
Bihar Phase 1 Voting News: पहले चरण में बदलाव का उत्साह’, बोले कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कन्हैया ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है. घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है.
कन्हैया कुमार ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा, “राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है, तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग ने सही से काम नहीं किया है. कितने लोगों को रोजगार मिला है, कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है, कितना नया अस्पताल खुला है? अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं.”
10:44 AM
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Phase 1 Voting: नीतीश कुमार ने डाला वोट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले फेज की वोटिंग में शामिल होकर वोट डाल दिया है.
नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!”
10:32 AM
बिहार चुनाव पर बोलीं दिल्ली CM – NDA बहुमत से सरकार बनाएगा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता अपने भले-बुरे को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जो विकास बिहार में हुआ है, वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में ही संभव हुआ.
रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा और पहले से ज्यादा वोट और सीटें जीतेगा।
उन्होंने कहा, “जो खुद को ‘नायक’ समझते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता के दिलों पर राज करने वाला ही सच्चा ‘जननायक’ है. जिन्होंने जनता का पैसा लूटा, वो ‘खलनायक’ हैं और जेल जाएंगे. जो जनता को गुमराह करने वाले ‘नालायक’ हैं, वे विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे.”
10:28 AM
Bihar Election Phase 1 Voting: तेज प्रताप यादव की अपील – बिहार की जनता ज़रूर करे मतदान, हर वोट की अहमियत
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बिहार की जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर वोट की अपनी कीमत होती है और जनता के आशीर्वाद का अपना अलग महत्व है।
तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की जनता को अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करना चाहिए. हर एक वोट बहुत अहम है. माता-पिता का आशीर्वाद जैसा महत्वपूर्ण होता है, वैसे ही जनता का आशीर्वाद भी हमारे लिए सबसे बड़ा वरदान है.”
10:02 AM
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Phase 1 Voting: ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए…’, फर्स्ट फेज इलेक्शन के बीच बोले लालू
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.”
9:47 AM
Bihar Election: सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग, सहरसा सबसे आगे और लखीसराय सबसे धीमा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को मतदान जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान की शुरुआत उत्साहजनक रही है. सुबह 9:00 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया है।
राज्य के जिलों में मतदान का रुझान अलग-अलग दिखाई दिया है. सहरसा जिला 15.27% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा है. वहीं, लखीसराय जिले में मतदान की गति सबसे कम रही, जहाँ केवल 7.00% मतदान दर्ज किया गया है।
जिलों में मतदान का हाल
राज्य के औसत मतदान 13.13% से ज्यादा वोटिंग दर्ज करने वाले जिलों में बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), गोपालगंज (13.97%) और मधेपुरा (13.74%) शामिल हैं. मुंगेर (13.37%), सीवान (13.35%), सारण (13.30%) और बक्सर (13.28%) में भी औसत के करीब मतदान हुआ है।
राजधानी पटना में मतदान का प्रतिशत 11.22% रहा, जो राज्य के औसत से कम है. नालंदा में भी 12.45% मतदान दर्ज हुआ है, जबकि दरभंगा का आँकड़ा 12.48% रहा है।
8:55 AM
Bihar Election Updates: मोकामा में दिखी वोट डालने पहुंचीं महिलाओं की लंबी कतार
बिहार के मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए देखी गईं. मोकामा अनंत का निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसी इलाके में पिछले दिनों दुलार चंद की हत्या भी हुई थी. अनंत इसी हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में भेज दिए गए हैं।
8:38 AM
Bihar Assembly Election update: नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए: तेजस्वी यादव
RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक पोलिंग स्टेशन पर बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए.”
तेजस्वी यादव ने अपने परिवार के साथ डाला वोट.
8:04 AM
Bihar Voting Updates: किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो: मैथिली ठाकुर
लोग गायिका और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने वोटिंग से पहले दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं हर दिन पूजा करके शुरू करती हूं. मैं हर दिन नई चीजें सीख रही हूं. मैं यह पक्का करने की कोशिश कर रही हूं कि किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो.”
8:00 AM
Bihar Election: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय में डाला वोट
बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा, “हमने भी लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लिया. अपने वोटों से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा, और आज बिहार उन लोगों से आज़ाद होगा जो बिहारियों को गाली देते हैं, जो अराजकता, जंगल राज और गुंडा राज लाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री, सभी ने कहा है कि जैसे हम जनता के विश्वास का यह बड़ा त्योहार मनाते हैं, वैसे ही सभी को सामाजिक सद्भाव के साथ लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लेना चाहिए… राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है, वे अपनी राजनीति अपने माता-पिता और अपने परिवारों की उपलब्धियों के आधार पर कर रहे हैं.”
7:57 AM
Bihar Phase 1 Polling: ‘मतदान हर हाल में कीजिएगा, बिहार तभी खुशहाल होगा…’, तेजस्वी की अपील
इंडिया ब्लॉक सीएम फेस तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी करते हुए बिहार के मतदाताओं के लिए मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने नागरिकों से मतदान में हिस्सा लेने के लिए भावुक अपील की.
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत जरूरी है. मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूं कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा. बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा, जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग. इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सबसे पहले मतदान याद से, बाक़ी सब काम-काज बाद में.”
7:52 AM
Bihar Election Updates: तारापुर में पोलिंग बूथ पर पैदल पहुंची बुजुर्ग महिला
बिहार के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है और लोग पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. तारापुर में एक बुजुर्ग महिला सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं. आते वक्त एक सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की. वे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने आई हैं।
7:49 AM
Bihar First Phase Voting: ‘रघुनाथपुर के विकास के लिए आवाज बुलंद करेंगे ओसामा शहाब’
रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर बूथ पर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन अहमद ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा इस बार विधायक जरूर बनेगा और सदन में जाकर रघुनाथपुर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेगा.
उन्होंने अभी कहा कि बड़े-बड़े जो नेता आए हुए थे कई तरह की उन्होंने बातें करने का काम किया है लेकिन उन बातों पर रघुनाथपुर की जनता नहीं आएगी।
7:44 AM
Bihar Assembly Election: बुरके में आई महिला की जांच करेगी ड्यूटी पर लगी सेविका
चुनाव आयोग ने बिहार में हर बूथ पर एक आंगनबाड़ी सेविका की भी ड्यूटी लगाई है. अगर जिन्हें महसूस होगा कि कोई बुरके में आया है और उसका वोट फर्जी हो रहा है तो उसे देखने का और दिखाने का काम आंगनबाड़ी सेविका करेगी. इसे धर्म से नहीं लेना चाहिए. ये पाकिस्तान नहीं है, जो यहां शरिया क़ानून है. तेजस्वी यादव का कानून आएगा नहीं जो यहां शरिया लागू होगा.
7:41 AM
Bihar Phase 1 Polling : कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने रामनाथ ठाकुर सुबह 7 बजे से पहले किया वोट
जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 73 पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर वोट किया. बिहार के समस्तीपुर में पहले चरण के दौरान 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सांसद रामनाथ ठाकुर 1967 से ही मतदान केंद्र पर सुबह पहली कतार में लग कर वोट करने आते रहे हैं. उनका कहना है कि मताधिकार सबका हक है, इसलिए हमेशा हर चुनाव में अपना पहला वोट डालने आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरोना काल में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पिछले चरण में हुए मतदान के दिन वोटिंग किया था।
यह खबर भी पढ़िए –
बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू: पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला






