– सिटी गार्डन की कार पार्किंग में केक काट रहे थे – गोलीबारी में युवती समेत 4 लोग घायल, दो हिरासत में
खुर्जा। बुलंदशहर के खुर्जा में एक युवक कालिंदी कुंज इलाके में स्थित सिटी गार्डन की कार पार्किंग में एक लड़की के साथ जन्मदिन समारोह के चलते केक काट रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे कार सवार कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से लड़का लड़की समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में खुर्जा कोतवाली के एसआई की तहरीर 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहां से एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, अरनिया थान क्षेत्र स्थित ठैंगोरा गांव निवासी रननजय पुत्र हिमांशु और एक युवती दोनों साथ में खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में स्थित सिटी गार्डन पार्क में थे। यह लोग गाड़ी में जन्मदिन मनाने आए थे। युवती का जन्मदिन था। अचानक इनके पीछे एक कार आकर रुकती है। कार में चार युवक, सत्यप्रकाश, कपिल, आशीष, आयुष सवार थे।
सत्यप्रकाश ने रननजय की कार का दरवाजा खटखटया, इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा। इन दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा था। इस पर रननजय धमकी देकर कार में बैठकर चला गया। उसके पीछे कपिल और उसका दोस्त सत्यप्रकाश निवासी हमीरपुर बादशाहपुर पंचगईं खुर्जा देहात अपनी कार में बैठकर चल दिए।
पुलिस के अनुसार, वहीं, रास्ते में सत्यप्रकाश ने अपनी पिस्टल से रननजय पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली रननजय के कंधे और एक गोली युवती की जांघ में लगी। रननजय कार लेकर गांव की तरफ भागा। और अपने परिजनों को फोन पर सूचना दे दी। इस पर रननजय के पिता हिमांशु अपने भाई तेजस के साथ रायफल लेकर मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद सत्यप्रकाश की कार पर कई राउंड फायरिंग की। उधर से भी फायरिंग की गई। इस घटना में सत्यप्रकाश और कपिल के गोली लगी है। वहीं, गोली चलने सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों पक्ष भागने लगे। पुलिस ने सभी को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
दो लोग हिरासत में
इस हमले में कुल चार लोग रननजय , उसकी प्रेमिका, सत्यप्रकाश और कपिल घायल हुए हैं। वहीं सत्यप्रकाश की हालत गंभीर है। उसको नोएडा रेफर किया गया है। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं सत्य प्रकाश को नोएडा रेफर कर दिया गया है।
सीओ वरुण कुमार सिंह ने बताया कि सत्यप्रकाश के पीठ में गोली लगी थी तो उसकी हालत गंभीर थी, जिसको नोएडा अस्पताल में रेफर किया गया। कपिल के हाथ में गोली लगी। वहीं, पहले पक्ष से युवती के पैर और एक युवक के कंधे पर गोली लगी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग होना सामने आया है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में सत्य प्रकाश, आयुष, कपिल गर्ग हिमांशु, तेजस और आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।