Tuesday, April 22, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा में तीन सोसायटी में लगी आग

ग्रेटर नोएडा में तीन सोसायटी में लगी आग

  • सुपरटेक इकोविलेज 1 के टावर में दूर तक दिखीं आग की लपटें,

ग्रेटर नोएडा। तीन सोसाइटी में आग लगने की घटना हुई हैं। तीनों जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भीषण आग की दूर तक लपटें दिखाई दीं। इस दौरान सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 36 सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी के जे टावर के 17वें फ्लोर में आग लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोसाइटी में रहने वाले समीर ने बताया कि 17वीं मंजिल की बालकनी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग 18 और 19वीं मंजिल में भी फैल गईं। फायर ब्रिगेड के पास सुविधाएं नहीं होने पर ऊपर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। सोसाइटी के लोगों ने भी हिम्मत करके आग बुझाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक, जनहानि नहीं हुई है। एक कुत्ते के मरने की सूचना मिल रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। सोसाइटी में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है। चीफ फायर आॅफिसर प्रदीप कुमार का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो पा रही है। मौके पर टीम तैनात है।

आतिशबाजी की चिंगारी से महागुन मायवुड्स में लगी आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी में दीपावली की रात आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने का मामला सामने आया। घटना रात करीब 10:30 बजे की है, 23वें फ्लोर में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की वजह से सोसाइटी के निवासियों में दहशत फैल गई और लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर नीचे उतर आए। सोसाइटी के निवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी के गार्डों और अन्य निवासियों ने स्थिति को संभालते हुए तत्काल फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments