Monday, October 13, 2025
HomeHaryana Newsफरीदाबाद में एसी के आउटडोर में लगी आग, तीन की मौत

फरीदाबाद में एसी के आउटडोर में लगी आग, तीन की मौत

  • फरीदाबाद में हुआ हादसा,बेटा गंभीर।

एजेंसी, फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरे परिवार की जान ले ली है। फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड कॉलोनी में मकान के बाहर लगे एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगने से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है और बेटे की हालत गंभीर है। मौत का कारण घर के अंदर दम घुटना बताया जा रहा है। इस हादसे में एक कुत्ते की भी जान गई है।

हादसा ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के गेट संख्या 10 के अंदर बनी एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में हुआ। एसी यूनिट में शॉर्ट शर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग फैल गई। मृतकों में पति सचिन कपूर, पत्नी रिंकू और बेटी सुजान शामिल हैं। वहीं बेटे आर्यन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहली मंजिल पर एसी के बाद अंदर फ्लैट में आग फैली तो परिवार बचने के लिए नीचे आ गया। सीढ़ियों में धुंआ होने के चलते ये परिवार दूसरी मंजिल पर ही फंस गया। धुआं इतना भर गया कि अंदर दम घुटने से दंपति, बेटी और कुत्ते की मौत हो गई। युवक गंभीर हालत में है।

दिल्ली-एनसीआर में पहले भी दम घुटने से मौतों के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन ये मौतें कमरे में अंगीठी या हीटर रखने की वजह से फैले धुएं की वजह से हुई थीं। इस बार एसी की आउटडोर यूनिट से आग फैलने और परिवार की धुएं में दम घुटने से मौत का मामला सामने आया।

क्या करें

ऐसे में ध्यान रखना जरूरी है कि अगर घर में कहीं भी आग लगे तो सबसे पहले घर से बाहर निकलने की कोशिश करें। ये मत सोचें कि आप घर के अंदर खुद आग बुझा सकते हैं, उसके लिए फायर बिग्रेड को फोन करके बुलाएं। जीवन को सुरक्षित रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments