मेरठ– लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर एक कोल्ड स्टोर में हापुड़ के रहने वाले कर्मचारियों ने अपने साथी नेपाल के रहने वाले कर्मचारियों की शराब के पव्वे को लेकर हुए विवाद में ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हापुड रोड पर मेरठ के ही रहने वाले पप्पी नाम के व्यक्ति का कोल्ड स्टोर है कोल्ड स्टोर में करीब 8 से 10 लोग पल्लेदारी का काम करते हैं। करीब 2 महीने पहले नेपाल का रहने वाला कृष्णा भी कोल्ड स्टोर में काम करने के लिए आया था। पुलिस के अनुसार कृष्ण का हापुड़ के रहने वाले पल्लेदार मयंक से शराब के पव्वे को लेकर विरोध हो गया था। इसी को लेकर आरोपी मयंक ने कृष्णा की ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी।
कोल्ड स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों ने मामले की जानकारी कोल्ड स्टोर के मालिक पप्पी को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोल्ड स्टोर के मालिक ने घटना की सूचना देकर लोहिया नगर थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन मालिक ने कर्मचारियों के साथ उसको पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है वहीं पुलिस कृष्णा का सही पता लेने का भी प्रयास कर रही है। ताकि कृष्णा के परिवार को जानकारी देकर बुलाया जा सके।