बुलंदशहर। घर से 20 हजार रुपये नकदी और आभूषण लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई। महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित पति ने बताया कि उनकी शादी करीब 25 साल पहले हुई थी। करीब दो माह पहले उनकी पत्नी के संबंध मंगलपुरा निवासी युवक से हो गए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी घर से लापता हो गई थी। करीब 20 दिन बाद उनकी पत्नी घर वापस आ गई थी।
15 अक्तूबर को उनकी पत्नी घर से सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, चांदी की तगड़ी समेत लाखों के आभूषण और 20 हजार की नकदी लेकर आरोपी पूरन के साथ चली गई। एएसपी ऋजुल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।