– दुपट्टे से गला घोंटा, घर पर बोला रिश्तेदारी में गई है।
बुलंदशहर। पांच सौ रुपए चोरी करने पर पिता ने बेटी को मार डाला। पहले दुपट्टे से उसका गला घोंटा। फिर घर से 4 किलोमीटर दूर अनिवास नहर में शव ले जाकर फेंक दिया। घर आकर पत्नी से बोला कि बेटी को रिश्तेदारी में छोड़कर आया हूं। शुक्रवार शाम बच्ची का शव नहर में उतराता मिला। वह स्कूल ड्रेस में थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नहर से बाहर निकालकर स्कूल से उसकी शिनाख्त कराई गई। इसके बाद परिजनों से पूछताछ की। पिता बार-बार अपना बयान बदलता रहा। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के बिचौला गांव का है।
बिचौला गांव में अजय शर्मा (41) का घर है। अजय शर्मा खेती करता है। 18 साल पहले सुमन (38) से उसकी शादी हुई। शादी के बाद चार बच्चे हुए। तीन बेटी सोनम (14) अंशिका (12) निधि और एक बेटा ध्रुव (10) हुए। सबसे बड़ी बेटी सोनम (14) घर से 8 किलोमीटर दूर परदादा परदादी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी।
गुरुवार को अजय को पता चला कि उसके जेब से 500 रुपए गायब है। अजय ने पत्नी से पूछा तो उसने कहा-सोनम पैसे लेकर स्कूल गई। इस पर नाराज पिता गुस्से में सोनम के स्कूल पहुंचा। वहां से सोनम को अपने साथ लाया फिर हत्या कर नहर में फेंक दिया।
शव मिलने पर पुलिस ने जांच की। पहचान होने पर बच्ची के परिजनों से पूछताछ की। इस पर सोनम की मां ने बताया कि मेरे पति कर रहे थे कि सोनम को रिश्तेदार के घर छोड़कर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने सोनम के पिता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अजय ने बताया कि मेरी बेटी अक्सर मेरी जेब से पैसे निकलती थी। जिसको लेकर मेरी पत्नी से मेरा झगड़ा होता था। कल भी मेरे जेब से उसने 500 रुपए निकाल लिए। मैंने पत्नी से पूछा तो उसने कहा बेटी ले गई होगी।
इस पर मुझे गुस्सा आ गया। मैं उसके स्कूल पहुंचा और टीचर से छुट्टी लेकर उसको अपने साथ ले आया। घर से 4 किलोमीटर दूर अपने खेत पर ले गया। उससे बात करते हुए मौका देख दुपट्टे से उसका लगा घोट दिया।
मौके पर उसकी मौत हो गई। मैंने पास के नहर में शव फेंक दिया और घर चला आया। सोनम को कुछ दिन के लिए रिश्तेदारी में छोड़ दिया है। लेकिन शव मिलने पर पुलिस को पता चल गया।
मृतका की मां सुमन ने बताया कि कल बेटी पैसे लेकर गई थी। इसके बारे में जब उसके पिता को पता चला वो स्कूल पहुंच गए। शाम को मैं पशुओं को चारा डाल रही थी। तभी सोनम की सहेली आती दिखी, मैंने उससे पूछा सोनम कहां है। इस पर सोनम की सहेली बोली कि सोनम स्कूल से रोते हुए निकली थी। तभी मेरे पति आ गए और मुझसे बोले कि तुम्हारा काम करके आया हूं। सोनम अब स्कूल से नहीं आएगी। मैंने फिर पूछा कि सोनम कहां है। तो वह बोले, उसे रिश्तेदारी में छोड़ आया हूं। 4-5 दिन में आ जाएगी। मुझे नहीं पता था वह मेरी बेटी को मारकर नहर में फेंक कर आ रहे हैं।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की स्कूल यूनिफॉर्म में एक बच्ची का शव नहर में मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। बच्ची की पहचान होने पर घर वालों से पूछताछ की गई।
पिता से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पिता की निशानदेही पर बच्ची के बैग को खेत से बरामद कर लिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।