शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में सबसे बड़ी मांग किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने की गई।
ज्ञापन में किसानों ने एमएसपी पर सभी फसल की खरीद गारंटी का कानून बनाने, सभी किसानों की कर्ज मुक्ति हो और किसान आयोग का गठन करने, वृद्धा और विधवा पेंशन पूरे देश में एक समान 5000रुपये लागू करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन में जल्द से जल्द करा कर गन्ने का भुगतान 500 कुंतल से किया जाए।
इसके अलावा आवारा पशुओं को पकड़वाकर स्थाई समाधान करने, आवारा पशुओं से हुई फसल बर्बादी की जांच कराकर मुआवजा दिलाने, स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया फीस और किताबों के नाम पर चल रही लूट पर कड़ी कार्रवाई करने, ट्यूबवेल पर लगे स्मार्ट मीटर को तुरंत हटाया जाए और बिजली बिल में सुधार किया जाए। वहीं किसान को 12 घंटे निर्बाध बिजली की मांग की गई।
किसानों ने पूरे देश में किसानों के लिए अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा व स्कूल में मुफ्त शिक्षा सभी किसानों का आयुष्मान कार्ड बनाने, सड़कें और पेयजल की उचित व्यवस्था की मांग की गई। इस दौरान मोनू पवार, आदिल राना, अनीस गाजी, गुड्डू गुर्जर, प्रधान ब्रजभुषण, अजमत अली आदि मौजूद रहे।