शारदा रिपोर्टर मेरठ। भगवानपुर ग्राम के छोटी खेती वाले किसानों ने आयुक्त कार्यालय पर चकबन्दी के विरोध में प्रदर्शन किया।
शनिवार को आयुक्त परिसर में हस्तिनापुर के भगवानपुर गांव के किसानों ने प्रदर्शन कर कहा कि गांव में रास्ता, नाली, वारागाह, कब्रिस्तान व श्मशान घाट की कोई आवश्यकता नहीं है और हमारे पास चार बीघा से भी कम की खेती के लिए जमीन है। फिर भी गांव में चकबंदी कराई जा रही है। चकबंदी होने से छोटे तबके के किसानों की खेती वाली जमीन कम हो जाएगी और जीविकोपार्जन पर असर पड़ेगा।
प्रधान पति जितेन्द्र उर्फ जोनी, संजय, रविन्द्र व विजय कुमार पुत्रगण महावीर राजवीर व योगेन्द्र पुत्रगण सतवीर सिंह, पुष्पेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र राजवीर व विपुल पुत्र योगेन्द्र आदि दबंग व्यक्ति अपने निजी लाभ वश चकबंदी को कराना चाहते है। इस मौके पर ब्रजलाल चंद्रवीर, सीशपाल, सुकरमपाल, संजीत, रजिन्द्र, सीशपाल, रणबीर, सुकरमपाल, कंवरपाल, आशीष, हरीशपाल, जगपाल सिंह आदि रहे।
गाँव के 90 परसेंट नागरिक चाकबंदी चाहते है। ये जो भी धारना करे रहे है सब न दूसरों के ज़मीन पर क़ब्ज़ा करे रखा है। जगपाल सिंह के पास तो 80 बीघा ख़ेत है। मेरे आप सब से निवेदन है गाँव में आकर और गाँव के लोगो से बात करे।