Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशHAPURहापुड़ में लाखों का ब्रांडेड कंपनी का नकली माल पकड़ा

हापुड़ में लाखों का ब्रांडेड कंपनी का नकली माल पकड़ा


हापुड़। ब्रांडेड कंपनियों के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का हापुड़ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एलेन सोली कंपनी के जांच अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए के नकली कपड़े बरामद किए हैं। इस मामले में नगर कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंपनी के अधिकारी अमनप्रीत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया गया कि आॅनलाइन मार्केट सर्वे के दौरान एक पार्टी जिसका बी.के क्लाथिंग कोठीगेट है, जो इंस्टाग्राम के द्वारा उनकी क्लाइंट कम्पनियों का डुप्लीकेट माल को असली बताकर पूरे देश में सप्लाई कर बेच रहा है।

इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई और पुलिस टीम के साथ बुलंदशहर रोड स्टेट बैंक के पास पहुंचे। कंपनी के जांच अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी के पास से उनकी कंपनी के नकली कपड़े मिले। मौके से मुफ्ती ब्रांड की 101 नकली जींस व एलेन सोली ब्रांड की 96 नकली जैकेट मिली। माल का बिल व लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया।

आरोपी ने टीम को बताया कि यह माल दिल्ली जाफराबाद में तैयार कराकर मार्केट में नकली जींस व जैकेट को असली बताकर सप्लाई करता है। पुलिस ने रियाजपुरा कोठी अहाता कोठी गेट निवासी अब्दुल कलाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments