Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशHastinapurचोरों से भगवान का मंदिर भी नहीं है सुरक्षित, लाखों रुपए की...

चोरों से भगवान का मंदिर भी नहीं है सुरक्षित, लाखों रुपए की मूर्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस


शारदा रिपोर्टर मेरठ l हस्तिनापुर चौकी से 50 मीटर दूर कैलाश पर्वत मंदिर पर स्थित अष्टधातु की मूर्ति श्री आदिनाथ भगवान और श्री शांतिनाथ भगवान की लाखों रूपए की मूर्ति चोरी कर ली, जब सुबह चौकीदार सफाई करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचा। तो उसने देखा पीछे से शीशा टूटा पड़ा है और उसके अंदर घुसकर लाखों रुपए की मूर्ति चोरी कर ली है। इसकी सूचना मंदिर मंदिर परिसर के अध्यक्ष को दी गई। अध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। कि मंदिर में लाखों रुपए की चोरी की गई है तथा मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया तथा स्थानीय पुलिस ने घटना का जायजा लिया। थाना अध्यक्ष ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही। लेकिन, चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पास में चौकी होने के बाद भी लाखों रुपए की मूर्ति लेकर फूर हो गए l

 

 

अष्टधातु की मूर्ति कैलाश पर्वत पर स्थित थी जिसकी ऊंचाई 7 इंच तथा दूसरी की 9 इंच बताई जा रही है मंदिर परिसर के अध्यक्ष ने बताया कि इसकी कीमत लाखों में है।

कैलाश पर्वत पर स्थित भगवान श्री आदिनाथ की मूर्ति को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। चोरों के हौसले इतनी बुलंद है, कि पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही लाखों रुपए की मूर्ति उड़ा ले गए तथा स्थानीय पुलिस को भनक भी नहीं लगी।

कैलाश पर्वत पर हुई चोरी की घटना का एसएसपी विपिन ताडा ने जायजा लिया।एसएसपी ने कहा घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। जो भी चोर है उन्हें जल्द ही पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments