Home CRIME NEWS घंटों बाद भी डकैती में पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों ने परिवार...

घंटों बाद भी डकैती में पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती

0
  • बुधवार आधी रात के बाद दस बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डाली थी पचास लाख की डकैती।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार देर रात लोहिया नगर थानाक्षेत्र के उमरनगर में धागा कारोबार के यहां हुई लाखों रुपए की घटना में घंटों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जबकि शहर भर में लगातार हो रही लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं को लेकर लोग अब पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस के का कोई खौफ नहीं है और वह बेखौफ होकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं और लूट, डकैती और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं, धागा कारोबारी के यहां हुई लूट के मामले में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि, लूट की घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई है। जल्द ही लूट गया माल और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उमरनगर में शादाब अंसारी पुत्र मकसूद अंसारी का परिवार रहता है। शादाब अंसारी रेशम के धागों के बड़े कारोबारी हैं। बुधवार देर रात बदमाश इनके यहां पहुंंचे और झूठ बोलकर घर का दरवाजा खुलवाया। इस दौरान जैसे ही दरवाजा खुला तो दर्जनभर बदमाश घर में दाखिल हो गए। सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाशों को देखकर परिजनों ने मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सभी परिजनों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। चॉबियां लेकर सेफ खंगाल डाली।

बदमाश करीब पचास लाख रुपये की नकदी और जेवरात के साथ ही अन्य कीमती सामान लूट ले गए। बदमाश एक घंटे से ज्यादा वक्त कारोबारी के घर में रहे। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि हर समय ग्रस्त करने वाली फैंटम पुलिस और महज लूट की घटना से 100 मी दूर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को इस बात की भनक क्यों नहीं लगी।

विधायक रफीक अंसारी भी मौके पर पहुंचे

डकैती की सूचना मिलते ही रेशम कारोबारी के रिश्तेदार शहर विधायक रफीक अंसारी भी रात में ही शादाब के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से भी विधायक ने बात कर जल्द घटना का खुलासा करने व माल बरामद करने की बात कही।

सभी के चेहरे पर थे नकाब

चार से पांच बाइक पर यह बदमाश पहुंचे थे। वह जानते थे कि कैमरे लगे हैं। इसलिए उन्होंने नकाब पहने हुए थे। किसी तरह के सुबूत हाथ न लग पाए, इसके लिए उन्होंने हाथों में दस्ताने भी पहने थे।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ: सपा विधायक के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here