spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSEtawah crime news: प्रेमिका से मिलने गए बॉयफ्रेंड की हत्या, युवती के...

Etawah crime news: प्रेमिका से मिलने गए बॉयफ्रेंड की हत्या, युवती के पिता ने देखते ही मार दी गोली

-

–  मौके पर मौत; आरोपी गिरफ्तार


इटावा। प्रेम संबंधों के चलते सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। तभी युवती के पिता ने उसको देख लिया। देखते ही युवक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे गांव सन्नाटे में पसरा हुआ है। मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात है।

जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी लवकुश पाल (18) पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। वहीं गांव के ही अनिल यादव की बेटी से उसका 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने 11 बजे लवकुश, प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।

रात के अंधेरे में जब लवकुश अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल यादव ने उसे देख लिया। पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी। गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। अनिल यादव के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

मृतक के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेश के अनुसार, लवकुश रात करीब 7:45 बजे खाना खाकर दूसरे घर में सोने चला गया था। पौने 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर जब वे पहुंचे, तब तक लवकुश की मौत हो चुकी थी।

मृतक के जीजा राजेश पाल ने बताया कि लवकुश मेरे साथ ट्रक पर चलता था, चलाना भी सीख रहा था। कल शाम को ही कानपुर से आया था। लड़की और मेरा घर आमने सामने है। इस वजह से दोनों से प्रेम प्रसंग हो गया। मुझे काफी दिन पता चला है। युवती का पिता दबंग किस्म का है।
कल हमारा साला 8:30 बजे आया था। उसने खाना पीना खाया और फिर वह दूसरे घर सोने के लिए चला गया और हम भी आकर सो गए। मेरे छोटे भाई का रात में फोन आया कि तुम्हारा साला कहा है। मैंने बोला दूसरे वाले घर सोने गया होगा। तब मैं उसको देखने के लिए गया, तभी मेरे घर के सामने अरविंद यादव का घर है।

वहां छत से गोली चलने की आवाज आई, देखा तो मेरा साला मृत अवस्था में पड़ा था, अरविंद के हाथ में अवैध असलहा था। मुझे गांव के लोगों ने बताया था कि, तुम्हारा साले का सामने की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, इस पर मैने उसे समझाया भी था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने हत्या की वारदात की पुष्टि करते हुए बताया है कि लव कुश की हत्या के मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts