शारदा रिपोर्टर मेरठ। बृहस्पतिवार को एक महिला ने वकील के चेंबर पर हंगामा कर दिया जिसको लेकर वहां भारी संख्या में वकील और महिला वकील इकट्ठा हो गए। उन्होंने महिला को घेर लिया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई होने लगी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई बाद में दोनों पक्षियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला नीलम आमिर वकील के चेंबर पर पहुंची थी किसी बात को लेकर महिला की वकील आमिर और उसके स्टाफ से कहा सुनी हो गई। तभी वकील आमिर ने महिला वकीलों को मौके पर बुला लिया इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया सूचना पत्र मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाने में भी जमकर हुआ हंगामा
घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंच गई जहां वकीलों ने जमकर हंगामा कर दिया इस दौरान महिला नीलम ने भी वकीलों पर मारपीट और हाथापाई का आरोप लगाया घंटे तक दोनों पक्षों में समझौते की बात जारी रही।