- मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित शिक्षक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के बाद भी स्कूटी से पहुंचे अस्पताल।
- दो टीमें और शहर की स्वाट टीम आरोपियों की तलाश में लगी
- पुलिस का कहना है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड पर शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमेरिकन स्पीकिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षक अमित त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में उन्हें दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक कमर में धंस गई। हैरानी की बात यह रही कि गोली लगने के बावजूद अमित त्यागी हिम्मत दिखाते हुए खुद स्कूटी से अस्पताल पहुंचे और भर्ती हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित त्यागी जब इंस्टीट्यूट से बाहर निकले और गेट खोलने लगे तो उन्होंने देखा कि गेट तारों से बांधा गया है। गेट छूते ही उन्हें करंट जैसा झटका महसूस हुआ। तभी अचानक बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने के बावजूद अमित त्यागी ने हिम्मत नहीं हारी और सीधे अस्पताल का रुख किया। घटना के बाद आरोपी बदमाश बाइक से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों की तस्वीरें कुछ कैमरों में कैद हुई हैं। दो टीमें और शहर की स्वाट टीम आरोपियों की तलाश में लगी हैं। फिलहाल वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।