Tuesday, June 24, 2025
HomeJammu and Kashmir NewsJammu and Kashmir News: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

Jammu and Kashmir News: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित चतरू क्षेत्र के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इलाके में 4 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इस आॅपरेशन में ड्यूटी के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने भी इस इलाके का दौरा किया है और आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की है।

किश्तवाड़ के चतरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन के दौरान ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान की पहचान सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के करंडी गांव के रहने वाले थे। अधिकारियों ने शहीद जवान को पुष्पांजलि के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी है।

सिंहपोरा-चतरू क्षेत्र में सुरक्षाबलों का बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। इस संयुक्त आॅपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकी संगठन जैश के 4 आतंकियों के घिरे होने की आशंका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों द्वारा घिरा हुआ ये आतंकी समूह वही है, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ से भाग निकला था। अधिकारियों ने बताया कि आॅपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments