- इनामी बदमाश शानू उर्फ शान मोहम्मद पुलिस मुठभेड़ में घायल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी शानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र शाहिद खान निवासी गली नंबर 21, मोहल्ला लक्खीपुरा, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधी पकड़ो अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के पर्यवेक्षण में थाना टीपी नगर पुलिस सोमवार तड़के करीब 2:15 बजे मंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महाराज सिंह के नेतृत्व में रेलवे लाइन किनारे मलियाना बंबा पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे लाइन पार करके आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया।
आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी शानू के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई सलीम दीवाने की हत्या के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, शानू का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ खरखोदा, इंचौली और लिसाड़ी गेट थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके से बरामद हथियार को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

