Tuesday, October 14, 2025
HomeAgra Newsइलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहे...

इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की जलकर मौत

–  ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे बेटे

आगरा। जगदीशपुरा के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में मंगलवार तड़के एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जगदीशपुरा के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में प्रमोद अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। प्रमोद अग्रवाल परिवार के साथ मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। जबकि उनके माता-पिता भगवती प्रसाद (90)और मां उर्मिला देवी नीचे की मंजिल पर रहते हैं।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें नीचे सो रहे दंपति बुरी तरह से झुलस गए। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप कुमार ने बताया कि भगवती प्रसाद की जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी। उर्मिला देवी को गंभीर अवस्था में एसएन मेडिकल रेफर किया गया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments