आजमगढ़ में हुई घटना को लेकर मेरठ में स्कूल रहे बंद, स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share post:

Date:

आजमगढ़ में हुई घटना को लेकर मेरठ में स्कूल रहे बंद, स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। शिक्षक संस्थान में आजमगढ़ की घटना को लेकर रोष देखने को मिला है। सीबीएससी स्कूलों के मालिक और शिक्षको ने डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि बिना जांच के आजमगढ़ के एक स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया, जो की गलत है। इसी के विरोध में मेरठ के स्कूल बंद रहे और स्कूल एसोसिएशन ने मेरठ के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

 

 

दरअसल आजमगढ़ के एक निजी स्कूल में छात्रा ने सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। इसी को लेकर आज मंगलवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए और शिक्षको ने विरोध किया।

 

 

इस मामले में स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल केसरवानी ने बताया कि आजमगढ़ मैं घटना हुई है जिसको लेकर के मेरठ में सभी स्कूल बंद रहे हैं आजमगढ़ में एक दुखद घटना हुई थी जिसमें एक छात्रा के बैग से मोबाइल मिला था टीचर ने इस बारे में उसके घर वालों को जानकारी दी जब तक उसका परिजन आते इसी बीच छात्र ने तीसरी मंजिल से कूद गई और आत्महत्या कर ली। हम उसे पूरे परिवार के साथ संवेदनाएं रखते हैं मगर पुलिस ने प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की और f.i.r. के तहत उनको गिरफ्तार किया गया बिना इन्वेस्टिगेशन के उन को गिरफ्तार किया गया है । टीचर और प्रिंसिपल अपना जॉब कर रहे थे वह कोई मानसिक दबाव नहीं बना रहे थे, सभी स्कूलों की एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि आज स्कूल बंद रखे जाएं ,हमारा कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई होनी चाहिए जांच के बाद ही कुछ कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

 

वही स्कूल के संचालकों का कहना है कि जिस तरीके से वहां गिरफ्तारी हुई है वह गलत है जांच के बाद ही कार्यवाही होनी चाहिए शिक्षक बच्चों के पहले मां बाप होते हैं और सारी पढ़ाई की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। इस तरह के काम नहीं होना चाहिए जिससे एजुकेशन की व्यवस्था ठप हो जाए , इस तरीके से चलता रहा तो शिक्षा व्यवस्था ठप हो जाएगी हमने जिलाधिकारी से बोला है कि शासन को अवगत कराएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

प्राचीन सिद्धपीठ सरस्वती मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन। शारदा रिपोर्टर...

इंटीग्रेटेड टाउनशिप को 84 हेक्टेयर जमीन की खरीद पूरी

प्रदेश की पहली विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली टाउनशिप बनाने...

रोज हो रही किरकिरी, जाम से जूझ रही कचहरी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में बेगमपुल व हापुड़ अड्डा...