एनसीसी कैडेटस ने छात्राओं को प्रेरित किया सफाई के लिये

Share post:

Date:

आरजी कालेज की छात्राओं ने नेक गांव में चलाया अभियान


शारदा रिपोर्टर मेरठ । 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से संबद्ध आरजीपीजी के 54 एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज के इनोवेशन सेल व आईक्यूएसी के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में जानी के नेक गांव के कंपोजिट विद्यालय के विद्यार्थियों को टूथ ब्रश व टूथ पेस्ट देते हुए रोजाना नहाने, साफ कपड़े पहनने, बालों व नाखूनों को काटने व साफ रखने, कचरा इधर- उधर ना फेंकने, सड़कें व नालियां साफ रखने, नशा ना करने, अच्छे से पढ़ने- लिखने- बोलने- समझने व अपनी बात प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने विभिन्न नाटकों, नृत्यों, गानों व शेर-ओ-शायरी तथा मजाकिया बातों से बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देशभक्ति की भावना को हर क्षण अपने मन व व्यवहार में रखने के लिए प्रेरित किया। कैडेट बुशरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस आउटरीच कार्यकम का निर्देशन इनोवेशन सेल की वाईस प्रेसिडेंट और एनसीसी अधिकारी मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि आप सब को कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि लोग आपको आदर्श मानकर आपको सलाम करें।
कार्यक्रम में मेरठ के जानी ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा शर्मा ने मुख्य अतिथि का पद संभाला। उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा का श्रेय अपनी एनसीसी अधिकारी सेवानिवृत्त मेजर पूनम लखनपाल को देते हुए मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी के मार्गदर्शन व नेतृत्व को नमन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविन्द्र पुंडीर ने सभी एनसीसी कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के संयोजक डाक्टर मंजुला अग्रवाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुखेन्द्र रहे तथा कार्यक्रम प्रभारी कंपोजिट स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा रहीं।
कार्यक्रम में लायबा, कुणाल, ऋषिका, मनू, खुशी शर्मा, सलोनी, निधि,फायजा अली, वंशिका, वर्तिका, आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

मरने वालों में  चार एक ही परिवार केमुंबई। महाराष्ट्र...

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन

दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना फिर टूटा मुंबई।...

मेरठ: जगदीश मंडप से टीपीनगर तक तीन मीटर चौड़ा होगा मार्ग

चौड़ीकरण में आने वाली दुकानों के मुआवजे पर...