– टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित रघुकुल बिहार में पंकज मित्तल की कोठी पर ईडी का छापा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में ईडी ने ठेकेदार और बिल्डर पंकज मित्तल के घर छापा मारा है। टीम बिल्डर से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम ने बिल्डर के लैपटॉप और कागजात कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक शशी मित्तल के रिश्तेदार बताए जाते हैं पंकज मित्तल। लखनऊ की उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी से तार जुड़ने की भी चर्चा है। वही पंकज मित्तल पर निवेश के नाम पर ठगी का मामला भी है।
टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुल बिहार में ठेकेदार और बड़े बिल्डर पंकज मित्तल का मकान है। बृहस्पतिवार दोपहर को ईडी की टीम उनके मकान पर पहुंची टीम ने मकान में पहुंचकर उनके दस्तावेज और कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक शशी मित्तल के रिश्तेदार बताए जाते हैं। पंकज मित्तल लखनऊ की उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी से तार जुड़ने की भी चर्चा है। वही पंकज मित्तल पर निवेश के नाम पर ठगी का मामला भी है।
अपडेट खबर पढ़िए-
मेरठ: ठेकेदार पंकज मित्तल के आवास पर ईडी का छापा, इन मामलों में जुड़े होने की भी चर्चा