Home Meerut नो ई-रिक्शा जोन से राहत कम परेशानी मिल रही ज्यादा

नो ई-रिक्शा जोन से राहत कम परेशानी मिल रही ज्यादा

0

– दूसरे ही दिन लोग हुए परेशान, दूसरे रास्तों पर बढ़ गया जाम का झाम


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बेगमपुल चौराहे की तर्ज पर शहर की भीड़भाड़ वाले इलाके हापुड़ स्टैंड को भी मंगलवार से नो ई-रिक्शा जोन घोषित कर दिया गया है। यदि इस एरिया कोई ई-रिक्शा नजर आया तो सख्त सीज की कार्रवाई की जाएगी।

जिसके चलते बुधवार को किसी भी ई-रिक्शा को यहां से निकलने नहीं दिया। जिसके चलते यहां से निकलने वाले लोगों को तो जाम नहीं मिला, लेकिन इस कार्रवाई से दूसरे रास्तों पर जहां जाम बढ़ गया है, वहीं गर्मी में आगे जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई तो उनकी जेब पर भी भार पड़ा। इसके साथ ही दूसरे रास्तों पर जाम बढ़ जाने से दिक्कत कम होने के बजाए ज्यादा बढ़ गई है।

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बेगमपुल की तरह हापुड़ अड्डे को भी बुधवार से आटो और ई-रिक्शा नो जोन घोषित कर दिया गया। पहले दिन हापुड़ अड्डे चौराहे पर ई रिक्शाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। हापुड़ अड्ड पर आटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित के भी बोर्ड लगा दिए गए है।

दरअसल, बेगमपुल और हापुड़ अड्डे पर जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सबसे पहले एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बेगमपुल को आटो-ई रिक्शा जोन फ्री किया गया था। बेगमपुल पर यह प्लान लागू होने के बाद जाम से यहां पर राहत मिली है।

जिसके बाद एसपी यातायात ने मंगलवार को हापुड़ अड्डे का निरीक्षण किया और यहां पर आटो और ई-रिक्शा को प्रतिबंधित एक मई से कर दिया गया है। आटो और ई-रिक्शा कहां-कहां से निकलकर जाएंगे, इसके लिए बकायदा पूरा रुट तैयार किया गया है।

यह रहेगी व्यवस्था

एल-ब्लॉक की तरफ से आने वाला ई-रिक्शा/आटो इस्लामाबाद चौकी होते हुए गोला कुआं चौराहे से होते हुए हापुड़ अड्डे से बेगमपुल की तरफ जाएगा।

बेगमपुल से हापुड़ अड्डे की तरफ से आने वाला ई-रिक्शा, आटो सूरजकुंड मोड़ से मुड़कर हंस चौराहा की तरफ जाएगा। गढ़ रोड़ से आने वाले ई-रिक्शा, आटो नंदन सिनेमा से आगे नही जाएंगे। नंदन सिनेमा से ही यू-टर्न लेकर वापस बेगमपुल जाएंगे।

ये हो रही परेशानी

एल-ब्लॉक से आने वाला आॅटो जब गोला कुंआ होते हुए हापुड़ अड्डा चौराहा पर आएगा तो गोलाकुंआ रोड जो पहले से ही जाम से जूझ रही है, उस पर जाम का भार और ज्यादा बढ़ जाएगा। इसके साथ ही गढ़ रोड की तरफ से आने वाले आॅटो जब गांधी आश्रम चौराहा से होते हुए सूरजकुंड रोड से घूमते हुए बेगमपुल की तरफ जाएंगे तो यहां भी जाम की स्थिति बदतर होगी। इसके साथ ही ज्यादा लंबा रास्ता तय करने के कारण आॅटो और ई-रिक्शा के रेट भी बढ़ेंगे। जिसका भार सीधे-सीधे लोगों की जेब पर पड़ेगा।
ऐसे में ट्रेफिक पुलिस ने बेगमपुल की तर्ज पर हापुड़ अड्डा चौराहा पर जो प्लान तैयार किया है, वहां यहां की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से फिलहाल कारगर सिद्ध होता नजर नहीं आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here