Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनामांकन के चलते कचहरी के चारों तरफ लगा जाम, लोगों ने झेली...

नामांकन के चलते कचहरी के चारों तरफ लगा जाम, लोगों ने झेली भारी परेशानी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। नामांकन के कारण मंगलवार की तरह बुधवार को भी लोगों ने जाम को झेला। कचहरी परिसर के चारों तरफ दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

बुधवार को बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी और सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे। उनके साथ ही दर्जनों गाड़ियों का काफिला था। यह वाहन चौधरी चरण सिंह पार्क के पास और डा. आंबेडकर चौराहा के पास खड़े कर दिए गए। जिसके कारण दोनों तरफ ही जाम लग गया। यही नहीं इनके चलते यह जाम मेघदूत पुलिया तक लगा तो वहां से नेहरूनगर वाली रोड से कचहरी के दूसरे पुल और हनुमान मंदिर से मेरठ कॉलेज तक लग गया।

पुलिस की बेरिकेडिंग और कहचरी में चल रहे काम के कारण भी जाम ज्यादा लग रहा है। क्योंकि कलक्ट्रेट या एसएसपी आॅफिस आने वालों को भी वाहन बेरिकेडिंग के दूसरी ओर खड़े करने पड़ रहे हैं। जिसके कारण जाम और ज्यादा गहरा जाता है। लेकिन पुलिस इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास करती नजर नहीं आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments