Home Meerut ऐसे कलाकार हर गली नुक्कड पर मिल जाएंगे: देववृत्त त्यागी

ऐसे कलाकार हर गली नुक्कड पर मिल जाएंगे: देववृत्त त्यागी

0
बसपा प्रत्याशी देववृत्त त्यागी

– बसपा प्रत्याशी देववृत्त त्यागी ने कहा उनका किसी से नहीं मुकाबला


शारदा रिपोर्टर मेरठ। बसपा प्रत्याशी देववृत्त त्यागी ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के राज से जनता उकता चुकी है। अब लोग बसपा की सरकार देश में देखना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे कलाकार हर गली नुक्कड पर मिल जाएंगे।

देववृत्त त्यागी ने कहा कि बसपा की ओर मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में शहर से गांव तक घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है। इस बार का चुनाव बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का है। अब नामांकन के बाद मेरठ में 23 अप्रैल को होने वाली रैली की तैयारी तेज कर दी जाएगी। रैली की तैयारी के बीच ही जनसंपर्क भी लगातार चलता रहेगा।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल पर तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसे कलाकार हैं, जो शहर की हर गली और हर नुक्कड़ में दिखाई दे जाते हैं। भाजपा को क्या जरूरत थी बाहर से प्रत्याशी लाने की? इससे साफ है कि भाजपा के पास अब कोई स्थानीय दमदार नेता नहीं बचा है। तभी तो कलाकारों का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन ऐसे बाहरी प्रत्याशी को जनता क्यों चुनेगी? जो चुनाव बाद दर्शन ही नहीं देगा।

बसपा प्रत्याशी देववृत्त त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश की प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती बने और जनता भी इसी बात को समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला किसी से नहीं मैं किसान का बेटा हूँऔर जनता मुझे प्यार करती है। अपनी जीत के समीकरण पर उन्होंने कहा कि दलित समाज के साथ ही त्यागी समाज उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन कर रहा है। इसके अलावा मुस्लिम, गुर्जर, ठाकुर और ब्राह्मण का भी उन्हें पूरा समर्थन है। यही नहीं जीएसटी से त्रस्त हो चुका व्यापारी वर्ग भी अब बदलाव की तरफ देखते हुए बसपा के साथ मिलकर वोट करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here