मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के ऐलान के साथ ही जिले में पुलिस चेकिंग बढ़ गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी देहात कमलेश बहादुर के साथ बॉर्डर पर चेकिंग के लिए निकले।
कप्तान ने जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तर्जनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का भौतिक निरीक्षण किया। बैरियर और सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किए गए हैं। जिन पर 24 घंटे चेकिंग के लिए पुलिस व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले में सभी बॉर्डर पर चेकिंग बेरियर लगाये गए हैं और बारीकी से चेकिंग की जा रही है।