Friday, August 1, 2025
HomeCRIME NEWSशराबी बेटे ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला

शराबी बेटे ने बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला

– बेटी को पीट रहा था नशे में धुत युवक, बचाने आई थी मां।


शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग में नशे में धुत युवक ने डंडे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खून से सने डंडे को बरामद कर लिया। गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं कि युवक अपनी बेटी को पीट रहा था। मां का बीच-बचाव करना उसे नागवार गुजरा तो उन्हीं पर हमलावर हो गया।

 

 

मेहनत-मजदूरी करने वाला महेंद्र रविवार रात शराब पीकर घर आया। बेटी शालिनी (13) घर में नहीं दिखी। पूछने पर पता चला कि वह पड़ोस में गई हुई है। इस बीच शालिनी घर लौट आई। महेंद्र ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर दूसरे मकान में रहने वाली महेंद्र की मां मेड़ाना देवी (75) शालिनी को बचाने आईं तो आरोपी ने उन्हें भी पीट दिया। सिर पर डंडा लगने से मेड़ाना देवी घायल हो गईं और घर चली गईं।

हालत गंभीर होने पर अपने दूसरे पुत्र से गांव के किसी झोलाछाप से दवा मंगवाकर खा ली। दवा खाने के कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मेड़ाना देवी के दूसरे बेटे जीतराम ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई है।
गलत आदतों की वजह से भाइयों ने बना ली थी दूरी महेंद्र के नशा और मारपीट करने के चलते उसके तीन भाई और मां मेड़ाना देवी उससे ज्यादा बात नहीं करते थे। रविवार को भी महेंद्र पुत्री शालिनी को पीटने लगा तो उसका कोई भाई मौके पर नहीं आया, लेकिन मेड़ाना देवी से पौत्री की पिटाई नहीं देखी गई और वह बचाने आ पहुंची।

इस पर महेंद्र ने उनको भी पीटकर घायल कर दिया। मां की मौत की जानकारी मिलने के बाद नशे में धुत महेंद्र घर में जाकर बैठ गया और परिजनों से गाली-गलौज और हंगामा करता रहा। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह घर में छिप गया। परिजनों के बताने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments