Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorBijnore homgaurd bike fire: नशेड़ी ने थाने में लगाई होमगार्ड की बाइक...

Bijnore homgaurd bike fire: नशेड़ी ने थाने में लगाई होमगार्ड की बाइक में आग


बिजनौर। धामपुर कोतवाली परिसर में होमगार्ड की बाइक में एक नशेड़ी ने आग लगा दी और थाने से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवम सिंह ने बताया कि नई सराय निवासी फिरोज पुत्र एहसान अपने परिवार के सदस्यों से आए दिन मारपीट करता है। फिरोज की मां शहाना ने पुलिस में उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी।

पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रयास में थी। इस दौरान रात्रि करीब 11.45 बजे आरोपी फिरोज पुलिस कोतवाली में आया गया। गेट के पास मिलक जहांगीराबाद निवासी होमगार्ड सीताराम की मोटरसाइकिल में पेट्रोल की टंकी का पाइप खोलकर आग लगा दी और फरार हो गया। गांजा, सुल्फा और शराब का सेवन करता है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बुरी तरह हंसता हुआ भाग गया।

फरार आरोपी को पुलिस ने कुछ देर बाद गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सीओ का कहना है कि फिरोज की मां और होमगार्ड सीताराम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज पर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments