शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ के मनोविज्ञान विभाग तथा पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ,मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस” के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनिता राठी के कुशल निर्देशन में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एकमात्र “स्तन एवं अंतःस्रावी सर्जन ,”डॉ. सुधि कंबोज” ने उपस्थित सभी छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को स्तन कैंसर के लक्षण,बचाव तथा निदान बताते हुए समझाया कि स्तन कैंसर का समय पर पता लगा बहुत जरूरी है क्योंकि शुरुआती अवस्था में इसका उपचार संभव है और इसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। जागरूकता, नियमित जांच और स्वस्थ जीवन शैली से इस बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के संस्थापक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने भी इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में यह संदेश देने का सफल प्रयास किया गया के किसी भी प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक समस्या पर दवाओं के साथ साथ व्यक्ति के सकारात्मक हौसलों द्वारा जीत प्राप्त की जा सकती है। विभाग प्रभारी डॉ. वंदना शर्मा ने छात्राओं को बताया कि कैंसर किसी की जिंदगी बदल सकता है लेकिन इसे खत्म नहीं कर सकता इसलिए इससे डरने की नहीं बल्कि जागरूक रहने की जरूरत है। कैंसर से लड़ाई केवल शरीर की नहीं होती यह मन और हिम्मत की भी लड़ाई होती है । कई ऐसे लोग जिन्होंने कैंसर को मात दी है, आज दूसरों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। हम सबको मिलकर समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि कोई भी व्यक्ति सिर्फ अज्ञानता या शर्म के कारण अपनी जान ना गवाएं।
डॉ. विनेता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा ” कैंसर से डर नहीं,मुकाबला करें। समय पर जांच कराएं, जीवन बचाएं।
कार्यक्रम का संचालन विदुषी वशिष्ठ द्वारा किया गया तथा मोनिका शर्मा, ज्योति, पंखुरी एवं सोनवीर का विशेष सहयोग रहा।