Home उत्तर प्रदेश Meerut MEERUT NEWS: घरेलू पीएनजी की कीमतों में 4 रूपये की कमी, अब...

MEERUT NEWS: घरेलू पीएनजी की कीमतों में 4 रूपये की कमी, अब 49 रूपये प्रति SCM हुई, राहत…

0

मेरठ– गेल गैस लिमिटेड ने रसोई की घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में भारी कटौती की है । यह पहल रसोई में पर्यावरण के अनुकूल और सुविधाजनक ईंधन को अपनाने के उद्देश्य से की गई है|

तुरंत प्रभाव से, मेरठ में घरेलू पीएनजी की कीमत में 4 प्रति मानक घन मीटर (SCM) की कमी की गई है। अब नई कीमत 49 रूपये प्रति SCM है, जबकि पूर्व में यह 53 रूपये प्रति SCM थी। कीमतों में कमी प्राकृतिक गैस को परिवारों के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाने, स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों को बढ़ावा देने और एक हरे भविष्य में योगदान के लिए किया जा रहा है।

घरेलू पीएनजी की लागत में कमी लाकर, हम अपने ग्राहकों का समर्थन कर रहे हैं और साथ ही रसोई के लिए प्राकृतिक गैस को एक स्वच्छ ईंधन विकल्प के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। गौतम चक्रवर्ती, सीईओ, गैस लिमिटेड ने कहा “हमारा लक्ष्य पीएनजी को घर घर तक पहुचना है और बढ़ते प्रदूषण को कम करना भी है। उन्होंने कहा कि गेल गैस मेरठ में लगभग 40000 घरों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here