Thursday, July 17, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशDj seas: मानक के विपरीत कांवड़ ले जा रहा डीजे सीज

Dj seas: मानक के विपरीत कांवड़ ले जा रहा डीजे सीज

– संचालक हिरासत में, कांवड़ियों के साथ जा रहा था हरिद्वार।

संभल। थाना हयातनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे डीजे वाहन को सीज कर दिया जो शासन की तय गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा था। मामला दतावली तिराहे का है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे वाहन को जब्त किया और संचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस की जांच में वाहन से 16 डीजे लाइट, 7 एम्पलीफायर, एक मिक्सर, एक जनरेटर और चार खाली लाइट पेटियां बरामद हुईं। वाहन के दोनों साइड खुले थे और उसमें तेज आवाज में डीजे चलाया जा रहा था।

हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि वह डीजे साउंड हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में शामिल होने ले जा रहा था। पुलिस ने दरोगा कृष्ण कुमार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। डीजे संचालक की पहचान अंकुश प्रजापति निवासी गांव पैंतिया के रूप में हुई है। फिलहाल अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के तहत सभी डीजे संचालकों और कांवड़ सेवा समितियों को पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी। पीस कमेटी की बैठक में यह साफ कर दिया गया था कि ऊंचाई, ध्वनि सीमा और अनुमति जैसे नियमों का पालन अनिवार्य है। इसके बावजूद नियम तोड़ने पर कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर रुख अपनाया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments