Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएसन ने किया बैठक का...

मेरठ में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएसन ने किया बैठक का आयोजन

0

मेरठ– आज मेरठ में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएसन की ओर से खैर नगर स्थित महामंत्री कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने की। बैटक में तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें डॉक्टरों के क्लीनिक, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल में जो दवाईयां डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे हैं। वह सिर्फ निश्चित स्थान पर ही मिलते हैं और उन पर अपने हिसाब से एमआरपी डलवाई जाती है। उसके विरोध में सरकार को पत्र लिखा था जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जनता के साथ हो रही लूट एवं उनकी मजबूरी को संज्ञान में लेते हुए 22 नवंबर माह में एक आदेश जारी किया है कि कहीं भी अगर इस तरह की मोनोपोली की दवाइयां में एमआरपी जो की और दवा एवं फूड सप्लीमेंट पर और कंपनियों के मुकाबले में उससे ज्यादा है। उस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

आज बैठक में अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने कहा कि अगर कोई भी ऐसी दवा ,प्रोटीन खाद्य पदार्थ के रूप में मोनोपोली वह नियंत्रित एमआरपी पर जिले में कहीं भी ऐसी दवा डॉक्टर के क्लीनिक, नर्सिंग होम , मेडिकल स्टोर, अस्पताल पर ऐसी दवा, खाद्य पदार्थ जो कि दवा के रूप में प्रयोग हो रहे हैं, जो संबंधित स्टोर के अलावा कहीं नहीं मिलते उन पर जिलाधिकारी एवं खाद्य औषधि प्रशासन मिलकर ऐसे स्टोंरों पर व कंपनियों पर कार्रवाई करें।

आज सरधना में नकली दवा व एक्सपायर दवा की एक्सपायरी बदलकर बेचा जा रही थी इस तरह का एक गोडाउन सरधना में मिला है हमारी प्रशासन से मांग है कि सिर्फ इन लोगों को पकड़ कर इति श्री नहीं की जाए बल्कि जहां से इन लोगों ने सामान खरीदा है, रो मटेरियल लिया है वह जिन जिन लोगों को ऐसी दवाई बेची है। उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो। उनके नाम उजागर हो उनके लाइसेंस कैंसिल किए जाएं। तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।

सचिन गुप्ता ने कहा कि जिले में अगर किसी भी मरीज को इस तरह की दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वह हमारे अध्यक्ष एवं महामंत्री से संपर्क कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करवा सकता है हमारा उद्देश्य हमारे लाइसेंस होल्डर दवा व्यापारी को अपने हो रहे व्यापार से नुकसान से राहत पहुंचाने का है एवं मरीज को सस्ता एवं सुलभ रूप से दवा मिल सके यही हमारा उद्देश्य है । राजीव ग्रोवर ने कहा कि मरीज भी बिल वे बैच नंबर देखे बिना किसी भी दवा व्यापारी से दवा ना ले बैठक में कोषाध्याय सचिन गुप्ता संगठन मंत्री सुनील अग्रवाल राजीव ग्रोवर हेमंत बंसल सहित काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here