– कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में साधा भाजपा पर निशाना
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासन के आठ साल पूरे हो गये हैं। प्रदेश बदहाल है, जनता बेहाल है और सरकार अपनी आत्ममुग्धता में खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है। यह बातें गुरुवार को बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल ने कही।
वार्ता में मौजूद महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी कर योगी जी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर प्रदेश में व्याप्त अराजकता, कुशासन, जंगलराज उनके हर झूठ को बेनकाब कर रहा है। हम इस योगी सरकार से आठ सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार पर्चे लीक हो रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। कोई शिक्षक भर्ती अभी तक नहीं हुई है। किसान और मजदूर बदहाल हैं। फ्री बिजली माफ की योजना में इतने प्रतिबंध लगे हुए हैं कि, शायद ही कोई किसान अपनी बिजली का बिल माफ करा पाता हो। मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कर्णधार आईएएस अभिषेक प्रकाश कमिशनखोरी में पकड़े गये। सच यह है कि, पूरे प्रदेश का कोई ऐसा विभाग नहीं जहां बिना घूसखोरी और कमिशनखोरी के काम हो रहा हो।
कहा कि कुंभ से कोरोना तक, रामपथ से इन्वेस्ट यूपी तक चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। आए दिन सोशल मीडिया पर धंसती हुई सड़कों की तस्वीरे वायरल हो रही है और योगी सरकार बेवजह अपनी पीठ थपथपा रही है।