- विद्युत विभाग की लापरवाही करा सकती है बड़ा हादसा, खुले में रखे हैं कई ट्रांसफार्मर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में जर्जर बिजली के खंभे और खुले में रखे ट्रांसफार्मर शहरवासियों के लिए खतरा बन गए हैं। कई इलाकों में ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा के खुले में रखे गए हैं, जिससे करंट लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन खुले ट्रांसफार्मरों के कारण लोगों की जान जोखिम में है और आए दिन करंट लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन, सबकुछ जानते हुए भी विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखें मूंदे बैठे हैं। जिसके चलते शहरवासियों में विधुत विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शहर की सड़कों और बस्तियों में खुले में लगे ट्रांसफार्मर अब महज बिजली की आपूर्ति का साधन नहीं रहे, बल्कि जान के दुश्मन भी बन चुके हैं।
आबादी के बीचों-बीच रखे इन ट्रांसफार्मर से हर रोज लोगों की जान जोखिम में रहती है। आए दिन करंट लगने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है, कि इन ट्रांसफार्मर की व्यवस्था देखने वाला कोई नजर नहीं आता। ट्रांसफार्मर के खतरों से जूझ रहे लोग अब समस्या का समाधान चाहते हैं।
शहर एक ओर जहां विकास के करंट के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कई इलाके जानलेवा खतरों से जूझ रहे हैं। दरअसल, बिजली आपूर्ति को लगाए गए ट्रांसफार्मर आज खुद आम जनता के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं। शहर में आबादी वाले इलाकों में कई जगहों पर खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर लोगों के लिए बने परेशानी का सबब बने हुए हैं।
शहर की सड़कों, गलियों और बाजारों में खुले में लगे ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं को न्यौता देते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है, कि बिजली के खंभों पर आए दिन वायर जलते रहते हैं। कमजोर वायरिंग और झूलते खंभों पर चिंगारी उठती रहती है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखें मूंदे बैठे हैं।