Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutछोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण; डीआईजी ने थाना खरखौदा...

छोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण; डीआईजी ने थाना खरखौदा मे समाधान दिवस पर जनसुनवाई की

▪️ समाधान दिवस के अवसर पर थाना खरखौदा मेरठ पहुंचे डीआईजी।
▪️ थाने का किया औचक निरीक्षण।
▪️ साफ-सफाई और रख-रखाव संतोषजनक न पाए जाने पर थाना प्रभारी को किया सचेत।
▪️ मैस, बैरक थाना परिसर का निरीक्षण कर थाने की साफ सफाई व मैस के उच्चीकरण के दिये निर्देश।
▪️ ई-साक्ष्य को शत-प्रतिशत कराने के दिये निर्देश
▪️ छोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण।
▪️ थाना परिसर को रखें आगन्तुक सुलभ।
▪️ सीज वाहन अत्यधिक समय तक खडे न रहे जल्द से जल्द कराए रिलीज।
▪️ गरीब लोगो को थाने से अपने वाहन छुडाने में न हो परेशानी।

मेरठ। उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा शनिवार दिनांक 23.08.2025 को थाना खरखौदा मे समाधान दिवस पर जनसुनवाई की गयी एवं कार्यवाही की समीक्षा कर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात थाने का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर व भवन एवं मैस में साफ-सफाई व रख-रखाव संतोषजनक नही पाया गया । माल निस्तारण हेतु सर्व सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर दीक्षा जोशी(IAS) एवं क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।

 

 

निरीक्षण के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश —

  • मैस, बैरक थाना परिसर का निरीक्षण कर थाने की साफ सफाई व मैस के उच्चीकरण के दिये निर्देश ।
  • काफी संख्या में सीज/ लावारिस वाहन खडे है। क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित कर माल निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये ।
  • ई-साक्ष्य को शत-प्रतिशत कराने के दिये निर्देश
  • छोटी धाराओ के मुकदमो का तत्काल हो निस्तारण
  • थाने को आगन्तुक सुलभ एवं कार्य सुलभ बनाने के दिये निर्देश ।
  • गरीब लोगो को कोई परेशानी न हो एवं उनके वाहन अत्यधिक समय तक खडे न रहे जल्द से जल्द रिलीज कराएं।
  • थाने पर साफ-सफाई एवं रख-रखाव संतोषजनक नही पाया गया है इसके लिए आज ही थाना प्रभारी को यथा शीघ्र सुधार के लिए कहा गया ।
  • सप्ताह में एक बार सोशल कराकर साफ-सफाई दुरुस्त रखी जाए ।
  • क्षेत्राधिकारी द्वारा समय-समय पर नेतृत्व प्रदान किया जाए।
  • समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ।
  • फ्लाईशीट मे सभी प्रविष्टियां पूर्ण रखी जाये तथा एचएस की नियमित निगरानी अंकित की जाये ।
  • महिला हैल्प डेस्क रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर एवं रजिस्टर नम्बर 08 का उचित रखरखाव किया जाये।
  • लम्बित विवेचनाओ का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं वांछितो की शीघ्र गिरफ्तारी करें ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments