Home Health news मरीज के एक ही टेस्ट में दो पैथोलॉजी लैब की अलग रिपोर्ट,...

मरीज के एक ही टेस्ट में दो पैथोलॉजी लैब की अलग रिपोर्ट, पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से शिकायत की

0
Pathology Lab

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में कुछ पैथोलॉजी लैब में मरीजों की जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। टीपीनगर निवासी परिवार ने चार साल के बच्चे को पीलिया की शिकायत पर एक स्थानीय पैथोलॉजी लैब में जांच के लिए लेकर पहुंचे। यहां पर खून का नमूना लिया और जांच में किसी पीलिया की पुष्टि नहीं की गई। शक होने पर दूसरी लैब में जांच कराई गई, जहां पीलिया होने की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट दी गई है।

टीपीनगर के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी अमित शर्मा के चार साल के बेटे रुद्र को पीलिया हो गया था। एक डॉक्टर को बच्चे को दिखाया गया, तो उन्होंने कुछ टेस्ट लिखे और पैथोलॉजी लैब में कराने के लिए कहा। अमित ने बच्चे की जांच साबुन गोदाम के पास एक पैथोलॉजी लैब में करा दी, जहां रिपोर्ट में कोई असामान्य चीजें या पीलिया होने की पुष्टि नहीं की गई। इस बात को लेकर अमित को संदेह हुआ और उन्होंने एक बड़ी लैब में जाकर बच्चे की जांच कराई।

यहां पर पीलिया होने की पुष्टि कर दी गई, जिसके बाद रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई गई और उपचार शुरू कराया गया। वहीं अमित शर्मा की ओर से साबुन गोदाम स्थित पैथोलॉजी लैब पर जाकर विरोध दर्ज कराया, तो लैब संचालक ने धमकी दी। इसके बाद इस मामले में अमित की ओर से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को शिकायत की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here